CBSE 10th Result 2019: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) 10वीं कक्षा के रिजल्ट (Result) का बेसब्री से इंतजार करने वाले छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. आज यानी सोमवार को सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. बता दें सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर रिजल्ट जारी किए गए हैं. परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र अपने परीक्षा परिणाम आईवीआर और एसएमएस ऑर्गेनाइजर के जरिए भी देख सकते हैं.
बता दें कि साल 2019 के लिए 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में देशभर से करीब 18,27,472 छात्र शामिल हुए थे.
वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने के बाद छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर इन आसान तरीकों से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2019: सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट कल हो सकते हैं घोषित, ऐसे करें चेक
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं. उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, फिर अपना सीट नंबर फीड करके उसे सबमिट करें. इसके बाद आप अपना रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर देख पाएंगे. आप चाहें तो अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
एसएमएस से ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग नंबर भी जारी किए हैं. MTNL उपभोक्ता 52001 पर अपना सीट नंबर और क्लास की डिटेल सेंड करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वैसे ही BSNL यूजर्स 57766 पर, Aircel यूजर्स 5800002 पर, आइडिया यूजर्स 55456068 पर और एयरटेल यूजर्स 54321202 पर अपनी डिटेल्स भेजकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कॉल करके ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
वेबसाइट और एसएमएस के अलावा छात्र कॉल करके आईवीआर से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए कुछ नंबर्स भी जारी किए गए हैं. दिल्ली के स्थानीय सब्सक्राइबर्स 24300699 पर कॉल कर सकते हैं, जबकि देश के अन्य हिस्सों के सब्सक्राइबर्स 011-24300699 नंबर पर कॉल करके आईवीआर से अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा उंमग और एसएमएस ऑर्गेनाइजर ऐप के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: CBSE Board Result 2019: सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट घोषित, cbseresults.nic.in पर करें चेक
2 मई को घोषित किए गए थे 12वीं के रिजल्ट
हालांकि इससे पहले बीते गुरुवार यानी 2 मई को ही 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे. इस बार की सबसे खास बात तो यह है कि परीक्षा खत्म होने के महज 28 दिनों के भीतर ही बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया. 12वीं की परीक्षा में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है. इन दोनों छात्राओं को 500 में से 499 अंक मिले हैं.