CBSE Board 10th, 12th Result 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों का भी इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. उनके लिए खुशखबरी है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस महीने के पहले हफ्ते या दूसरे हफ्ते में किसी भी समय दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है. परिणाम जारी होने पर छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bse.nic.in पर पाने परिणाम देखे सकते हैं. इस बार सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने के बाद 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त हुई. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं थी.
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय (आंतरिक मूल्यांकन + बोर्ड परीक्षा) में कम से कम 33% नंबर प्राप्त करने होंगे. वहीं कक्षा 12 वीं में भी छात्रों को इतने ही नंबर प्राप्त करने होंगे. यह भी पढ़े: UK Board 10th-12th Result 2024 Out: छात्रों के चेहरे पर दिखी खुशी! उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम जारी, ubse.uk.gov.in पर ऐसे करें रिजल्ट चेक
ऐसे चेक करें परिणाम:
>सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://results.cbse.nic.in/) पर जाएं
>सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024" के लिंक पर 10वीं या 12वीं के परिणामों के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करें
>सबमिट पर क्लिक करें और आपका सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आपके स्क्रीन पर आपके सामने होगा
<परिणाम देखने के बाद आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं.
CBSE बोर्ड की 2024 की परीक्षा के लिए करीब 39 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें कक्षा 10वीं और 12 वीं दोनों के छात्र शामिल है.
CBSE बोर्ड में पिछले साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25% रहा. वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.27% रहा था.
सीबीएसई बोर्ड के परिणाम पिछले साल इस दिन हुए थे जारी:
पिछले साल 2023 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ 12 मई 2023 को जारी कर दिया था. ऐसे में संभवना जारी की जा रही है कि इस साल भी कुछ इसी तारीख के आस-पास दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी हो सकते हैं.