CBSE Board 10th & 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड के नतीजे जल्द होंगे जारी, cbseresults.nic.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर अहम खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 मई से पहले जारी किए जा सकते हैं. नतीजे घोषित किए जाने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

CBSE Board 10th & 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (10th & 12th Result) को लेकर अहम खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से रिजल्ट जारी करने के लिए समय मांगा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा परिणाम 15 मई से पहले जारी किए जा सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि अगले हफ्ते तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. नतीजे घोषित किए जाने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, cbse.nic.in या Parikshasangam.cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके साथ ही छात्र-छात्राएं अपने मार्कशीट ई-डॉक्यूमेंट मीडियम डिजीलॉकर में प्राप्त कर सकते हैं.

इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र शामिल हुए थे. नतीजे घोषित होने के बाद अगर किसी छात्र को लगता है कि गणना के अनुसार उसके कम नंबर आए हैं तो ऐसे में रिचेकिंग के लिए आवेदन किया जा सकता है. यह भी पढ़ें: Goa Board HSSC Result 2023 Declared: गोवा बोर्ड के 12वीं के परिणाम जारी, gbshse.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्कोरकार्ड ऐसे करें चेक

आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल कुल 38 लाख 83 हजार 710 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 10वीं के कुल 21,86,940 छात्र व 12वीं के कुल 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हैं. पिछले साल घोषित किए गए नतीजे में 12वीं कक्षा के 92.71 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी, जिसके लिए कुल 14.44 लाख पंजीकृत विद्यार्थियों में से 13.30 लाख विद्यार्थी परीक्ष में सफल हुए थे. वहीं कक्षा 10वीं में पिछले साल 94.40 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी. करीब 20 लाख 93 हजार छात्रों ने कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 19.76 लाख छात्रों को सफलता हासिल हुई थी.

Share Now

\