Goa Board HSSC Result 2023 Declared: गोवा बोर्ड के 12वीं के परिणाम जारी,  gbshse.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

Goa Board HSSC Result 2023 Declared: गोवा में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार ख़त्म हुआ. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) 12 वी के परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर जाकर अपने परिणाम चेक चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Goa Board SSC Result 2021: गोवा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट किया जारी, gbshsegoa.net पर ऐसे करें परिणाम चेक

 गोवा बोर्ड एचएसएससी परीक्षा 2023 में पास होने के लिए अंक हर विषय में 33% प्रतिशत नंबर होने जरूरी हैं. ऐसे में किस छात्र को ऐसे लगता है कि उसे कम नम्बर मिले हैं तो वह परिणाम देखने के बाद अंकों के पुन: सत्यापन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें result1.gbshse.in पर आवेदन कर सकता है.

ऐसे करें परिणाम चेक:

  • सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं.
  • गोवा बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर आपको इस रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • यहां आपके सामने एक नई विंडो दिखाई देगी, जिसमें आपको अपनी डिटेल भरनी है.
  • विंडो में अपना नाम और रोल नंबर टाइप करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
  •   जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आप भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

बता दें कि गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा दो टर्म में हुई थी. फर्स्ट टर्म की परीक्षा नवंबर में जबकि सेकेंड टर्म की परीक्षा मार्च महीने में खत्म हुई थी. गोवा बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल 19,802 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 9,930 लड़के और 9,872 लड़कियां हैं.