BPSC APO Form 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) द्वारा 553 सहायक अभियोजन अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक परिछार्थीं बीपीएससी (BPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की तिथि 07-02-2020 है, वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि –21-02-2020 है.
बिहार सहायक अभियोजन पद के लिए 21 से 37 आयुवर्ग के परिछार्थीं आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि (लॉ) में स्नातक होना अनिवार्य है. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों और महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी गयी है. बता दें कि इस सरकारी जॉब में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: शानदार वेतन के साथ होगा अद्भुत करियर! भारतीय रेलवे में जॉब की 149 भर्तियां शुरू
बता दें कि इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी जिसमें दो प्रश्न-पत्र होंगे. वहीं दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल सात प्रश्न-पत्र होंगे. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों को तीसरे चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.