Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं रिजल्ट bihar.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB ने आज बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 2021 जारी कर दिए हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन परिणाम की जांच करें. रिजल्ट चेक करने के लिए चरण और लिंक नीचे दिए गए हैं. दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16.8 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. छात्र यह नोट कर लें कि आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in फिलहाल काम नहीं कर रही है. यह भी संभव है कि वेबसाइट हैंग हो जाए. संदर्भ के लिए नीचे दिए गए बिहार बोर्ड के परिणाम ऑनलाइन जांचने के लिए वैकल्पिक साइटों की सूची भी दी गई है.

बिहार बोर्ड 10 वीं कक्षा रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक:

  • आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • मेन पेज पर दोपहर 3:30 बजे लिंक एक्टिवेट हो जाने के बाद Matric 10th Result 2021 पर क्लिक करें.
  • खुलने वाली नई विंडो पर, अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें और सबमिट दबाएं.

बिहार बोर्ड १० वीं का रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए वैकल्पिक वेबसाइटों की सूची:

Biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा, अन्य वेबसाइटों पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं. वैकल्पिक वेबसाइटों के लिंक भी यहां दिए गए हैं. छात्र कृपया ध्यान दें कि ये सभी आधिकारिक वेबसाइट हैं.

 biharboardonline.bihar.gov.in
biharboardonline.com

रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा biharboard.online और onlinebseb.in पर भी उपलब्ध है. इसलिए एक वेबसाइट पर दिक्कत होने पर इन सभी वैकल्पिक वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं. क्रीएट मैसेज में, BSEBROLLNUMBER टाइप करें. इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज सकते दे. थोड़ी देर बाद रिवर्ट मैसेज में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मिल जाएगा.