बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के एक आपत्तिजनक ट्विटर पोल पर बवाल मच गया है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) ने बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) के उस ऑनलाइन पोल के लिए कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने सवाल पूछा है कि क्या दिग्गज पत्रकार राजदीप सरदेसाई को ISIS के सोशल मीडिया हैंडल को संभालना चाहिए. दरअसल अमित मालवीय ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai) के खिलाफ यह ट्विटर पोल कराया था. मालवीय के इस ट्विटर पोल पर कई दिग्गजों समेत एडिटर्स गिल्ड ने भी नाराजगी जताई है. पोल के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ. एडिटर्स गिल्ड ने अमित मालवीय से यह पोल हटाने को कहा साथ ही बीजेपी से अनुरोध किया है कि वह अमित मालवीय को इस पर चेतावनी दे.
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर पूरे मामले में अपना स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें कहा गया है, 'ट्विटर पर यह राजदीप सरदेसाई के खिलाफ इस तरह का पोल बेहद खराब है. इसके जरिए राजदीप सरदेसाई की अखंडता और देशभक्ति पर सवाल उठाया गया है. वे एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं.
एडिटर्स गिल्ड का ट्वीट-
The Editors Guild of India has issued a statement pic.twitter.com/dFrGYuTYJq
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) December 28, 2019
बीजेपी के एक राष्ट्रीय प्रमुख की ओर से इस तरह का पोल किया जाना पार्टी के हेल्थी डीबेट और असहमति को लेकर उसकी प्रतिबद्धता पर भी सवाल खड़े करता है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया बीजेपी से अपील करता है कि इस पोल को हटाया जाए.'
राजदीप सरदेसाई का ट्वीट-
I am grateful to the @IndEditorsGuild and journalists for their support. I will continue to report and opine without fear or favour. Will not be bullied by the toxic use of social media by Mr @amitmalviya and co. Can only hope better sense will prevail. https://t.co/akHlHLnrhH
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) December 28, 2019
राजदीप सरदेसाई ने भी एडिटर्स गिल्ड के समर्थन का स्वागत करते हुए लिखा कि मैं अपने साथी पत्रकारों का आभार व्यक्त करता हूं. मैं बिना किसी डर या पक्ष के रिपोर्ट करना और खोलना जारी रखूंगा. इससे पहले के अपने ट्वीट में राजदीप सरदेसाई ने अमित मालवीय के लिए लिखा था. "माई डियर फ्रेंड, आप इस बेशर्मी और भड़काऊ अभियान को आगे बढ़ाते रहें. मेरा न्यू ईयर रिजोल्यूशन शांत रहने का है. नया साल शांतिपूर्ण और खुशहाल हो, भारत की आत्मा उज्ज्वल हो."
अमित मालवीय के इस ट्वीट को लोगों ने नापसंद किया. सोशल मीडिया पर मालवीय की जमकर क्लास लगाईं गई. बवाल बढ़ने के बाद एडिटर्स गिल्ड भी राजदीप सरदेसाई के समर्थन में उतरा. एडिटर्स गिल्ड बयान जारी किया गया लेकिन दिन भर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बावजूद अमित मालवीय की ओर से इस पर किसी तरह का बयान नहीं आया, ना ही बीजेपी की तरफ से इस पर किसी ने खेद जताया.