शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से इकबाल मिर्ची केस में होगी पूछताछ, ईडी ने भेजा समन
पति राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को समन भेजा है. ईडी ने गैंगस्टर इकबाल मिर्ची (Iqbal Mirchi) से संबंधित मामलें में पूछताछ के लिए कुंद्रा को समन भेजकर 4 नवंबर को अपने दफ्तर बुलाया है. हालांकि अभी तक कारोबारी राज कुंद्रा की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची से जुड़े एक मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा को 4 नवंबर को तलब किया है. बताया जा रहा है कि अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची की प्रॉपर्टी की डील के मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए कुंद्रा को समन किया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 225 करोड़ रुपये की डॉन मिर्ची की इस डील में अहम भूमिका निभाने वाले रणजीत सिंह बिंद्रा और कुंद्रा के बीच व्यवसायिक संबंध थे. और दोनों के बीच कारोबार को लेकर सौदे भी हुए थे. फिलहाल रणजीत सिंह बिंद्रा को गिरफ्तार किया गया है.

उल्लेखनीय है कि ईडी ने इकबाल मिर्ची के प्रॉपर्टी डील के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत रिंकू देशपांडे को हाल ही में गिरफ्तार किया. रिंकू को फर्जी किरायेदारों के पक्ष में सौदों से संबंधित चेक प्राप्त करने के आरोप में पकड़ा गया. ईडी द्वारा मंगलवार को की गई यह दूसरी और अब तक की चौथी गिरफ्तारी थी. रिंकू को बिंद्रा के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया. बिंद्रा को इस डील के लिए करोड़ों की दलाली मिली थी.