Fairplay Online Betting Case: फेयरप्ले अवैध सट्टेबाजी में ED का बड़ा एक्शन, 345 करोड़ की संपत्ति जब्त, चिराग शाह और चिंतन शाह गिरफ्तार

Online Satta: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेयरप्ले ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों चिराग शाह और चिंतन शाह को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई क्रिकेट और आईपीएल मैचों के अवैध प्रसारण और ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े घोटाले के तहत की गई है. ED ने अब तक इस मामले में 345 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है.

ED की कार्रवाई में जब्त संपत्ति

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी कर कई चल-अचल संपत्तियां जब्त की थीं. इस दौरान अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए. जांच एजेंसी ने इस मामले में कई अटैचमेंट ऑर्डर भी जारी किए हैं. अब तक कुल जब्ती और अटैचमेंट की रकम 345 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

फेयरप्ले ऐप पर लगे गंभीर आरोप

फेयरप्ले ऐप पर क्रिकेट और आईपीएल मैचों के अवैध प्रसारण और ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप हैं. यह ऐप गैरकानूनी तरीके से लोगों को ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए आकर्षित करता था और बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में लिप्त था.

ED की जांच जारी, और हो सकती हैं गिरफ्तारियां

ED इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कस सकती है. सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को इस घोटाले से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह मामला क्रिकेट और ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े गैरकानूनी धंधों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की सख्त कार्रवाई को दर्शाता है. ED इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह सक्रिय है और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.