ECI Review Team To Visit West Bengal: ECI की तीन सदस्यीय समीक्षा टीम अगले महीने बंगाल का दौरा करेगी
Election Commission | Photo: PTI

कोलकाता, 23 जुलाई: 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की तीन सदस्यीय टीम अगले महीने पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी इस दौरान टीम राज्य में चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेगी पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के दफ्तर के सूत्रों ने कहा, ''तीन सदस्यीय टीम के 19 अगस्त को राज्य में आने की उम्मीद है वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितिन कुमार व्यास राज्य में आने वाली तीन सदस्यीय ईसीआई टीम का नेतृत्व कर सकते हैं.

इस सप्ताह पश्चिम बंगाल के सीईओ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चुनाव तैयारियों पर एक प्रारंभिक बैठक पर पहले ही चर्चा की जा चुकी है बैठक में तय हुआ था कि राज्य में उपलब्ध ईवीएम की जांच का काम एक अगस्त से शुरू होगा और अगले छह दिनों में पूरा होने की संभावना है. यह भी पढ़े: West Bengal Election Commission: बंगाल चुनाव आयोग ने की पंचायत चुनाव के लिए दो नोडल अधिकारियों की नियुक्ति 

पश्चिम बंगाल के सीईओ के एक अधिकारी ने कहा कि हम तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से राज्य में तीन सदस्यीय ईसीआई टीम के आने से पहले अपनी ओर से पूरी तैयारी करना चाहते हैं पहले ही जिला प्रशासनिक अधिकारियों को संबंधित जिलों में मतदाता सूची की समीक्षा की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भेज दिए हैं.

अधिकारी ने कहा कि इस बार मतदाता सूची को पूरी तरह से त्रुटि रहित बनाने के लिए सभी प्रयास किये जायेंगे, मृत मतदाताओं के नाम हटा दिये जायेंगे या एक से अधिक स्थानों पर नाम दर्ज होने की स्थिति में जरूरी संशोधन किए जायेंगे चुनाव आयोग को उम्मीद है कि इस बार बूथों की संख्या मौजूदा 79,000 से बढ़ जाएगी.