MP Unlock News: मध्य प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों में ढील, अब शादी में 100 लोग हो सकेंगे शामिल, जानिए और कहां-कहां मिली छूट

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट के मद्देनजर कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों में और ढील देते हुए सिनेमा घरों को 50 प्रतिशत क्षमता और रेस्तरां को पूरी क्षमता से संचालित करने की अनुमति देने की सोमवार को घोषणा की.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट के मद्देनजर कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों में और ढील देते हुए सिनेमा घरों को 50 प्रतिशत क्षमता और रेस्तरां को पूरी क्षमता से संचालित करने की अनुमति देने की सोमवार को घोषणा की. एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक सिनेमा हॉल बंद थे और रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो रहे थे. मध्य प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, 11 अन्य घायल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार शाम को आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में कमी आयी है और सोमवार को वह घटकर महज 18 रह गयी है. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या महज 296 रह गयी है. प्रदेश के सोमवार को 44 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है. अब विवाह समारोह में अधिकतम 100 लोग और अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकेंगे.’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिनेमा घर अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ और रेस्तरां पूरी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाए जा सकते हैं. साथ ही बाजार भी रात दस बजे तक खुले रहेंगे.

उन्होंने अधिकारियों को महामारी की संभावित तीसरी लहर के को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा. मुख्यमंत्री प्रदेश में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और केरल में नये मामलों में कमी नहीं आ रही है. दक्षिण और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि अगस्त महीने में मामले बढ़ सकते हैं लेकिन हम तीसरी लहर को बेअसर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

अधिकारियों ने बताया कि अब तक प्रदेश में अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों को तथा विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति थी. इसी तरह बाजारों को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी.

Share Now

\