हिमाचल प्रदेश में तीसरे दिन भी भूकंप के झटके महसूस किए गए

हिमाचल प्रदेश में रविवार को लगातार तीसरे दिन पांचवीं बार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. मौसम विज्ञान कार्यालय ने आईएएनएस से कहा कि रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता वाला भूकंप रविवार सुबह 10.13 बजे दर्ज किया गया, जिसका उपकेंद्र शिमला क्षेत्र में था.

भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

हिमाचल प्रदेश में रविवार को लगातार तीसरे दिन पांचवीं बार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. मौसम विज्ञान कार्यालय ने आईएएनएस से कहा कि रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता वाला भूकंप रविवार सुबह 10.13 बजे दर्ज किया गया, जिसका उपकेंद्र शिमला क्षेत्र में था.

इससे एक दिन पहले दोपहर 4.41 बजे पर रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. इसका उपकेंद्र चंबा क्षेत्र में था.

राज्य में 28 फरवरी को तीन भूकंप के झटकों की खबर मिली थी. दो भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर से सटे चंबा की सीमा पर था, जबकि उनमें से एक का केंद्र राज्य के कुल्लू जिले में था.

Share Now

\