Earthquake in Ladakh: लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता- कारगिल से 200 किमी उत्तर-पश्चिम में था केंद्र

नई दिल्ली: लद्दाख से खबर (Ladakh) है कि वहां पर भूकंप के झटके महसूस किए है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार जिसकी तीव्रता 4.5 मापी गई गई है. वहीं आज शुक्अरवार को ही अब से कुछ समय पहले मेघालय के तूरा इलाके में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. लोगों ने लिए राहत भरी बात ठीक कि कम तीव्रता का भूंकप होने की वजह से जाना माल की नुकसन नहीं हुआ. लेकिन भूकंप आने के बाद लोग डर कर अपने घरों से अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे. क्योंकि अचानक से जमीन जब हिलने लगी.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप का केंद्र कारगिल से 200 किमी उत्तर-पश्चिम (North-West) में था. खबरों की माने तो फिलहाल जाना माल की अब तक नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन भूकंप के बाद लोग डरे हुए हैं. इस तरह की वजह से खबर है. यह भी पढ़े: Mizoram Earthquake: भूकंप से फिर कांपा मिजोरम, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री जोरामथांगा से फोन पर की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके

बता दें कि बीते कुछ दिनों में पूर्वोत्तर से लेकर गुजरात तक हर जगह भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में ही 12 अप्रैल से अब तक 18 बार भूकंप आ चुका है. इनमें से आठ बार भूकंप रोहतक में आया. वहीं गुजरात में 15 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 रही. देश के अलग-अलग राज्यों में आ रहे भूकंप को लेकर वैज्ञानिक काफी चिंतित है और वे इस बात का पता लगाने में जुटे हुए हैं कि किस वजह से पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग राज्यों में भूकंप आ रहे हैं.