Earthquake In Mizoram: देश में भूकंप आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसकी वजह से आम लोग परेशान हैं. भूकंप को लेकर ही खबर मिजोरम से हैं. जहां पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. खबरों के अनुसार भूकंप आने के बाद अचानक से धरती कांपने लगी. कुछ क्षण के लिए लोग समझ नहीं पाए. लेकिन जब लोगों को मालूम पड़ा कि भूकंप (Earthquake) के झटके हैं. जिसके बाद लोग अपनी जान बचाकर सुरक्षित जगह भागने लगे. ताकि उनकी जान बच सके.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार भूकंप के झटके मंगलवार की रात 08:08 मिनट पर महसूस किया गया. मिजोरम से 27 किमी दक्षिण-पश्चिम में चंफाई के पास इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं. यह भी पढ़े: मिजोरम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.1 मापी गई, घबराए दिखे लोग
An earthquake of magnitude 4.4 struck 27 km South South-West of Champhai, Mizoram at 08:08 pm today: National Centre for Seismology (NCS) pic.twitter.com/F0oTPhpzfg
— ANI (@ANI) July 28, 2020
वहीं पिछले हफ्ते 24 जुलाई को भी मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी. मिजोरम में पिछले एक महीने में करीब 24 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. राज्य में बार-बार आ रहे भूकंप से झटकों से काफी परेशान हैं. वहीं वैज्ञानिक से जुड़े लोग भी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मिजोरम में ही नहीं बल्कि देश के अलग- अलग हिस्सों में आये दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.