Earthquake in Andaman Islands: अंडमान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता
भूंकप के झटके से Andaman island के लोगों में दहशत फैल गई. दरअसल नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह में Andaman island के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. अंडमान में यह भूकंप के झटके सुबह 8. 45 पर महसूस किया गया. फिलहाल भूकंप के कारण किसी भी जानमाल के नुकसान की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले 7 नवंबर के दिन भी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गुजरात में शनिवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
भूंकप के झटके से Andaman island के लोगों में दहशत फैल गई. दरअसल नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह में Andaman island के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. अंडमान में यह भूकंप के झटके सुबह 8. 45 पर महसूस किया गया. फिलहाल भूकंप के कारण किसी भी जानमाल के नुकसान की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले 7 नवंबर के दिन भी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गुजरात में शनिवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
रिपोर्ट में कहा गया कि इससे पहले अंडमान के पोर्ट ब्लेयर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 थी. बता दें कि इससे पहले भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किया जा चुका है. जिसमें मध्यप्रदेश के सिवनी जिला, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, राजधानी दिल्ली का नाम शमिल है. इन राज्यों में कई बार भूकंप के झटके कुछ महीनों में महसूस किए गए हैं.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां पर भूकंप ने जमकर कहर बरपाया है. नवंबर महीने में ही तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमीर में आए जोरदार भूकंप ने हाहाकार मचा दिया था. इस भूंकप की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है, जबकि 1,035 लोग घायल हो गए हैं.