Earthquake in Andaman and Nicobar: अंडमान और निकोबार के दिगलीपुर में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 दर्ज

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप के दिगलीपुर (Diglipur) के पास आज सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. धरती में कंपन महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की पुष्टी नहीं हुई है.

भूकंप I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

पोर्ट ब्लेयर: केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप (Andaman and Nicobar Island) में रविवार सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जानमाल के नुकसान की संभावना बहुत कम है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre for Seismology) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 4.1 मापी गई है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप के दिगलीपुर (Diglipur) के पास आज सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. उत्तर अंडमान द्वीप के सबसे बड़े शहर दिगलीपुर में धरती में कंपन महसूस होने के बाद लोग सड़कों पर निकल आए. हालांकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की पुष्टी नहीं हुई है. निकोबार द्वीप समूह में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता

बीते 10 जून को भी बंगाल की खाड़ी में मौजूद इस भारतीय द्वीप के दिगलीपुर शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी थी. हरियाणा के रोहतक में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.4 आंकी गई तीव्रता

इससे पहले शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में धरती हिली. मिली जानकारी के मुताबिक हनले (Hanle) में शनिवार दोपहर 4.4 तीव्रता का भूंकप आया. गलीमत रही कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. जम्मू और कश्मीर में जून महीने में कई बार भूकंप के झटके लगे है. इसमें से सबसे जादा कटरा शहर में धरती कांपी है. कटरा में ही माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए आधार शिविर है.

Share Now

\