Earthquake in Ladakh: लद्दाख में फिर हिली धरती, करगिल में 4.2 तीव्रता का भूकंप
सोमवार सुबह करगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार 7:28 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए.
करगिल: देश में भूकंप (Earthquake) आने का सिलसिला अभी भी जारी है. सोमवार सुबह लद्दाख (Ladakh) के करगिल (Kargil) में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार 7:28 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र करगिल, लद्दाख के उत्तर-उत्तर-पूर्व (NNE) से 411 किलोमीटर दूर था.
इस भूकंप में अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. इससे पहले रविवार को भी इस इलाके में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था. करगिल के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 433 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप आया. भूकंप के कारण किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई.
इससे पहले गुरुवार को इस इलाके में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.