Earthquake in India and Pakistan: दिल्ली-NCR, पंजाब, जम्मू कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ज़लज़ले के तेज झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि पंजाब, अमृतसर में रात 10:34 बजे तेज भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के कई इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. देर रात आए इस भूकंप को हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भी महसूस किया गया. हालांकि, भूकंप से किसी तरह से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज भूकंप:
उमर अब्दुल्ला का ट्वीट:
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि शुक्रवार रात 10:31 बजे ताजिकिस्तान में तेज भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई.
भूकंप के बाद लोग दहशत में है.भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोग घरों से बाहर आ गए.