Earthquake in Bihar: बिहार में भूकंप के झटके, डरकर लोग घरों से बाहर निकले

बिहार में भूकंप के झटके, डरकर लोग घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

Earthquake in Bihar: बिहार में सोमवार की रात भूकंप के झटके महसूस किये हैं. भूकंप आने के बाद रात का समय होने की वजह से लोग डर कर अपने घरों से बाहर भागने लगे ताकि लोगों की जान बच सके. भूकंप के कुछ समय बाद डरे सहमे अपने घरों में गए. लेकिन कुछ समय के लिए बिहार में भूकंप आने के अब्द हडकंप मच गया था. अब तक जो खबर है. उसके अनुसार किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक लोगों ने भूकंप के झटके सोमवार की रात 9 बजकर 23 मिनट पर महसूस किये. जिसकी तीव्रता 3.5 थी और इसका केंद्र नालंदा से 20 किमी उत्तर पश्चिम में पाया गया है. भूकंप के ये झटके पटना के साथ ही दूसरे अन्य जिलों में भी महसूस किए गए. यह भी पढ़े: Delhi-NCR Earthquake Memes and Jokes : दिल्ली एनसीआर में भूकंप के बाद इंटरनेट पर आयी मीम्स और जोक्स की बाढ़, देखें मजेदार रिएक्शंस

बिहार में  महसूस किये भूकंप के झटके:

वहीं आरजेडी नेता  तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, "पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, मैं कामना करता हूं कि सभी लोग सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें. सुरक्षा का ध्यान दीजिए और अगर जरूरत पड़े तो सुरक्षित स्थान पर चले जाइए.

तेजस्वी यादव का ट्वीट:

वहीं आज ही अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के पास भूकंप के झटके महसूस किये गए. जिसकी तीव्रता 4.1 मापी गई. लोगों ने भूकंप के झटके रात के 7 बजकर 50 मिनट पर महसूस किये. राहत की बात रही कि बिहार की तरह यहां भी किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

Share Now

\