जयपुर के बाद अब अंडमान एवं निकोबार में भूकंप के झटके
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पोर्ट ब्लेयर: केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान एवं निकोबार दीप समूह में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए है. मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 3 बजकर 24 मिनट पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. खबरों के अनुसार दिल्ली में कुछ सेकंड तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि अभी तक भूंकप से हुई किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी की खबर नहीं मिल सकी है. अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

ज्ञात हो कि इससे पहले 4 जुलाई को अंडमान एवं निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई थी. भूकंप सुबह लगभग 2-3 बजे के आसपास आया था. हालांकि इसमें किसी की भी मौत नहीं हुई थी.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक सुबह 9.43 बजे 4.3 की तीव्रता का भूकंप जयपुर के सभी इलाकों में आया. मैसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र जयपुर में 10 किमी की गहराई में था.