Earthquake: दिल्ली-NCR सहित पुरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, काफी देर तक हुए महसूस, देखें वीडियो
शुक्रवार शाम 5 बजे राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के अनुसार इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 के पास आंकी गई है. खबर है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश था. भूकंप के झटके चंडीगढ़, कश्मीर, पंजाब, हरियाणा में महसूस किये गए.
नई दिल्ली. शुक्रवार शाम 5 बजे राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के अनुसार इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 के पास आंकी गई है. खबर है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश था. भूकंप के झटके चंडीगढ़, कश्मीर, श्रीनगर, पंजाब, हरियाणा में महसूस किये गए. भूकंप के झटके के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है.
बता दें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस्लामाबाद सहित कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. लगभग 10 सेकंड तक लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया. वही भूकंप के झटके का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोग शेयर कर रहे है. यह भी पढ़े-भूकंप के झटकों से थर्राया उत्तर भारत, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग- अफगानिस्तान का हिंदू कुश था केंद्र
ANI का वीडियो-
गौरतलब है कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में 17 दिसंबर को भूकंप की खबर सामने आयी थी.यह भूकंप सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर आया था. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3 मापी गई थी.