भूकंप के झटकों से थर्राया उत्तर भारत, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग- अफगानिस्तान का हिंदू कुश था केंद्र
भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: उत्तर भारत (North India) के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर अमेत अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर और कश्मीर तक देखा गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज करीब 5 बजकर 10 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई.

मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है. सभी अपने घर और दफ्तर से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश था. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल जान-माल की हानी की जानकारी नहीं मिल सकी है. यूपी सहित दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 मापी गई

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसर, लाहौर, पेशावर और संघीय राजधानी इस्लामाबाद समेत कई शहरों में शक्तिशाली भूकंप के झटके आए. स्वात, बन्नू, नोहशेरा, हंगू, लक्की मरवत, बाजौर और आसपास के क्षेत्रों में भी झटके महसूस किए गए.

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सुबह करीब 10:51 पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई थी. गलीमत रही की कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं आई. भूकंप का केंद्र जिले में ही जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था.