Delhi Metro: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए बदला दिल्ली मेट्रो का टाइम, सुबह 4 बजे से शुरू होगी सर्विस
Delhi Metro | ANI

नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन यानी 21 जून 2025 को दिल्ली मेट्रो सुबह 4 बजे से सभी लाइनों पर सेवाएं शुरू करेगी. यह विशेष व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि योग दिवस में भाग लेने वाले लोग समय पर कार्यक्रम स्थलों तक पहुंच सकें. सभी आरंभिक स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी और सुबह के समय हर 30 मिनट पर ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके बाद मेट्रो सेवाएं नियमित समय-सारणी के अनुसार बहाल हो जाएंगी. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 11वां संस्करण मनाया जा रहा है और इसकी थीम है “Yoga for One Earth, One Health”. यह थीम स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामूहिक कल्याण के गहरे संबंध को दर्शाती है और भारत के “वसुधैव कुटुम्बकम्” यानी “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” के दृष्टिकोण से मेल खाती है.

पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय समारोह का नेतृत्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में मुख्य समारोह का नेतृत्व करेंगे. Yoga Sangam नामक इस प्रमुख आयोजन में 6:30 बजे से 7:45 बजे तक कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत देशभर के 1 लाख से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग प्रदर्शन होगा.

DMRC ने शेयर किया अपडेट

योग: भारत की अमूल्य विरासत

योग एक प्राचीन भारतीय अभ्यास है, जो ‘युज्’ संस्कृत धातु से बना है, जिसका अर्थ है “जुड़ना” या “एकता”. यह शरीर और मन, विचार और कर्म, इंसान और प्रकृति के बीच संतुलन और सामंजस्य को दर्शाता है. आज यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में स्वास्थ्य, शांति और मानसिक संतुलन का प्रतीक बन चुका है.

योग दिवस: एक वैश्विक पहचान

संयुक्त राष्ट्र ने भारत के प्रस्ताव पर 11 दिसंबर 2014 को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. इस प्रस्ताव को 175 देशों ने समर्थन दिया था, जो किसी भी UN प्रस्ताव के लिए रिकॉर्ड समर्थन था. 21 जून को यह दिन इसलिए चुना गया क्योंकि यह ग्रीष्म संक्रांति का दिन होता है, जो मानव और प्रकृति के बीच संबंध का प्रतीक है.

पीएम योग पुरस्कार भी होगा विशेष आकर्षण

इस अवसर पर PM Yoga Awards के तहत योग को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. यह पुरस्कार योग को एक वैश्विक आंदोलन बनाने में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका को मान्यता देता है.