Video: जयपुर के पास बड़ा ट्रेन हादसा, दयोदय एक्सप्रेस का इंजन और दो बोगियां पलटी, कई जख्मी

राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास शुक्रवार दोपहर को बड़ा रेल हादसा हो गया है. जबलपुर से अजमेर जा रही थी दयोदय एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस हादसे में ट्रेन के ड्राईवर सहित कई यात्रियों के जख्मी होने की खबर है.

दयोदय एक्सप्रेस पलटी (Photo Credits: Twitter)

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास शुक्रवार दोपहर को बड़ा रेल हादसा हो गया है. जबलपुर से अजमेर जा रही थी दयोदय एक्सप्रेस (Dyodai Express) पटरी से उतर गई. इस हादसे में ट्रेन के ड्राईवर सहित कई यात्रियों के जख्मी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि अचानक ही दयोदय एक्सप्रेस का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास आज दोपहर में करीब सवा एक बजे हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवें के आला अधिकारी और सभी इमरजेंसी सेवाएं पहुंची. इस हादसे के बाद से सवाईमाधोपुर-मुबंई रेलवे ट्रेक बाधित हो गया. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के इंजन और डिब्बों को पटरी से हटाने का काम चल रहा है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस जैसे ही सांगानेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची ही थी तभी चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. इससे इंजन पलट गया और इसके साथ ही तीन डिब्बे भी पटरी से उतर गए. इंजन चालक खेमराज मीणा को हल्की चोट लगी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

आपको बता दें कि सितंबर 2017 से अगस्त 2018 के बीच एक साल में 75 रेल हादसों में 40 लोगों की मौत हुई है. वहीं सितंबर 2016 से अगस्त 2017 के बीच आठ रेल हादसे हुए थे, जिनमें 249 लोग हताहत हुए थे. इसी तरह सितंबर 2013 से अगस्त 2014 के बीच 139 रेल हादसों में 275 लोगों की जान चली गई थी. जबकि 2014-2015 की इसी अवधि में 108 हादसों में 196 लोग मारे गए थे.

Share Now

\