दशहरा 2018: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीकानेर के BSF मुख्‍यालय में किया शस्‍त्र पूजन, कहा-हमारे जवानों से पाक रेंजर्स तक भी डरते हैं

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने BSF मुख्‍यालय में किया शस्‍त्र पूजन (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: देश भर में दुर्गा पूजा के समापन के बाद दशहरा धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे राजस्थान पहुंचे हैं. इस मौके पर गृह मंत्री ने बीकानेर स्थित सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के मुख्‍यालय में शस्‍त्र पूजन किया. राजनाथ सिंह यह दशहरा बीएसएफ जवानों के साथ सीमा पर मना रहे हैं. बीकानेर के बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर में दशहरे के दिन हमेशा पूरी तैयारी से शस्त्र पूजा की जाती है. इस उपलक्ष्य पर देश के गृह मंत्री ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए परंपरा के अनुसार खुद शस्त्र पूजा की.

गृह मंत्री शुक्रवार को बीएसएफ की कुछ सीमा पोस्ट पर जाएंगे. बता दें कि बीएसएफ कैंप्स में शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. राजनाथ सिंह ने शस्‍त्र पूजा के बाद इस प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. शस्त्र पूजन के बाद जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'देश की जनता का आप पर भरोसा है. आप बलिदान देकर देश की रक्षा करते हैं. यहां तक कि हमारे जवानों से पाक रेंजर्स तक भी डरते हैं. जवान राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए हमेशा तैनात रहते हैं.' इसके बाद उन्होंने कहा, 'विजयदशमी के मौके पर आप सबको और आपके सभी परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए अपना निवेदन समाप्त करता हूं.'

बता दें कि राजनाथ सिंह दो दिवसीय राजस्‍थान के बीकानेर दौरे पर पहुंचे हैं. राजनाथ नवनियुक्त बीएसएफ डीजी आरके मिश्रा के साथ गुरुवार को ही बीकानेर पहुंच गए थे. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कश्मीर की समस्या पर कहा कि हम कश्मीर में शांति बहाल करना चाहते हैं और इसके लिए सरकार निरंतर कोशिश कर रही है. कश्मीर के विकास के लिए हम काफी प्रयास कर रहे हैं और सरकार ने भारी मात्रा में फंड भी आवंटित की है. जहां तक आतंकवाद का सवाल है तो सारे आतंकवादी पाकिस्तान से आ रहे हैं. दशहरा 2018: लालकिले में PM मोदी करेंगे रावण दहन, राष्‍ट्रपति भी होंगे शामिल

गौरतलब है कि बीकानेर के बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर में दशहरे के दिन हमेशा पूरी तैयारी से शस्त्र पूजा की जाती है. शिरडी: साईं समाधि के 100 साल पूरे, मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की विशेष पूजा

Share Now

\