चेन्नई: भोगी फेस्टिवल के दौरान आसमान हुआ धुआं-धुआं, 10 विमानों के आगमन और प्रस्थान में हुई 1 घंटे देरी

चेन्नई में भोगी महोत्सव के दौरान पुराने सामान को जलाने की परंपरा के चलते सोमवार को आसमान में इतना धुआं फैल गया कि इसका असर हवाई यातायात पर भी पड़ा....

चेन्नई में भोगी महोत्सव के दौरान विमान यातायात बाधित (Photo Credit- Twitter)

चेन्नई: चेन्नई में भोगी महोत्सव के दौरान पुराने सामान को जलाने की परंपरा के चलते सोमवार को आसमान में इतना धुआं फैल गया कि इसका असर हवाई यातायात पर भी पड़ा. हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक पुणे और बेंगलुरु से आने और जाने वाली उड़ानों समेत 10 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में धुएं के कारण करीब एक घंटे की देरी हुई.

तमिलनाडु में फसलों की कटाई से जुड़े पोंगल महोत्सव से एक दिन पहले भोगी महोत्सव मनाया जाता है. इस दिन पुरानी चीजों को त्यागने और नई चीजों को अपनाने के प्रतीक के तौर पर चटाई जैसे पुराने सामान को जला दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: चेन्नई: एअरपोर्ट पर दो किलोग्राम सोना जब्त, छह महिलायें हुई गिरफ्तार

तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोगी महोत्सव को धुआं मुक्त बनाने के लिये जागरुकता अभियान चला रहा है. इसके तहत खासतौर से प्लास्टिक और टायरों से बने सामान को जलाने के प्रति चेतावनी भी जारी की गई थी.

Share Now

\