जम्मू-कश्मीर: तोंगदोनू में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण, बंदूक और गोला-बारूद बरामद
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 22 दिसंबर: दक्षिण कश्मीर (Kashmir) के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मंगलवार को दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों (Terrorist) की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तोंगदोनू (Tongdounu) में मुठभेड़ शुरू हो गया. इलाके का घेराव कर एक ऑपरेशन शुरू किया गया. जब ऑपरेशन चल रहा था, तब आतंकवादियों के परिवारों ने उनसे अपने हथियार रखने और आत्मसमर्पण करने की अपील की.

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दोनों स्थानीय आतंकवादियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उनके पास से दो पिस्तौल और गोला-बारूद सहित कुछ आपराधिक डॉक्युमेंट बरामद हुए.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir DDC Election Results 2020: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के वोटों की गिनती आज, खिलेगा कमल या गुपकार की होगी फतेह

पुलिस ने कहा, "आतंकवादियों और पुलिस/सुरक्षाबलों के बीच कुलगाम के तोंगदोनू में मुठभेड़ के दौरान, लश्कर के दो स्थानीय आतंकवादियों ने परिवारों की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया. दो पिस्तौल और गोला-बारूद सहित आपराधिक सामग्री बरामद की गई है."