ब्यावर,राजस्थान: राजस्थान के ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने अपने ही डंपर ड्राइवर को डीजल और सीमेंट चोरी के शक में जेसीबी मशीन से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा. यह घटना गुड़िया गांव के एक सुनसान प्लॉट में हुई, जहां तेजपाल ने तीन घंटे तक पीड़ित युवक को प्रताड़ित किया. राजस्थान ही नहीं, देश के कई राज्यों में इस तरह की मारपीट और उसके वीडियो सामने आते रहते है. इस घटना के बाद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @khurpenchh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:UP Shocker: झांसी में युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई, 2 आरोपी गिरफ्तार; विचलित करने वाला वीडियो आया सामने
क्रेन से उल्टा लटकाकर की पिटाई
बेल्ट का पहला वार प्रदेश की सरकार पर है ,
बेल्ट का दूसरा वार देश के संविधान और राज्य के कानून पर है ,
बेल्ट का तीसरा वार न्याय व्यवस्था पर है ,
बेल्ट का चौथा वार हर उस नागरिक पर है जो वोट देने से पहले अपनी जाति और धर्म को प्राथमिकता देता है । pic.twitter.com/ilmtx2akWt
— खुरपेंच (@khurpenchh) May 24, 2025
बेल्ट और लोहे की रॉड से की गई पिटाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पीड़ित युवक के पैर जेसीबी से रस्सी से बांधे गए हैं और वह उल्टा लटका हुआ है. आरोपी तेजपाल उसे बेल्ट और लोहे की रॉड से मारते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में तेजपाल का एक सहयोगी भी दिखाई दे रहा है, जो पीड़ित के ऊपर पानी डाल रहा है.
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर थाना पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी तेजपाल सिंह को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस के अनुसार, तेजपाल के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.हालांकि, पीड़ित चालक की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस उससे संपर्क कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
इस घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा,'जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा ये डरावना खेल कब रुकेगा?राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस घटना को पूरी व्यवस्था पर कलंक बताया और मांग की कि,'आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए.अगर राजनीतिक संरक्षण मिला है तो उसे उजागर किया जाए,पुलिस की ओर से निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सज़ा मिले.













QuickLY