Dummy Candidate In Railway Exam, Vadodara: प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसे भी मामले आते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरसीसी (RCC) लेवल-1 एग्जाम (Railway Recruitment Board RCC Level-1 Exam) में एक कैंडिडेट ने अपनी जगह किसी दूसरे शख्स (Dummy Candidate) को भेज दिया. ये भी पढ़ें- Gurugram: अमेरिकी महिला को शराब पिलाकर किया रेप, गर्भपात के बाद Video वायरल करने की दी धमकी
परीक्षा से पहले बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होता है, जिसमें उंगली के निशान लिए जाते है. उसकी ये धांधली पकड़ में न आए, इसके लिए उसने अपने बाएं अंगूठे की खाल काट कर परीक्षा देने वाले फर्जी कैंडिडेट को दे दी. फर्जी कैंडिडेट अपने अंगूठे पर असली कैंडिडेट के अंगूठे की स्किन चिपका कर एग्जाम देने पहुंच गया, लेकिन उन दोनों की ये चाल फेल हो गई.
असली कैंडिडेट की पहचान मनीष कुमार शंभुनाथ के तौर पर हुई है. मनीष ने अपनी जगह एग्जाम देने के लिए फर्जी कैंडिडेट राजगुरु गुप्ता को भेजा था. पुलिस के मुताबिक ये दोनों बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
ऐसे खुली पोल
कैंडिडेट्स को एक परीक्षा केंद्र की चौथी मंजिल पर बने परीक्षा हॉल में जाना था. एंट्री से पहले कैंडिडेट्स के आधार कार्ड डेटा का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन चल रहा था. इस दौरान एक कैंडिडेट के वेरिफिकेशन में समस्याआ रही थी. जब परीक्षा निरीक्षक ने उस कैंडिडेट के बाएं अंगूठे को सैनिटाइजर से साफ किया, तो अंगूठे की स्किन बाहर निकल आई. तब पता चला कि वह एक फर्जी कैंडिडेट है और उसने अपने अंगूठे पर असली कैंडिडेट के अंगूठे की खाल चिपका रखी थी. असली कैंडिडेट मनीष कुमार ने 19 अगस्त को अपने बाएं अंगूठे की स्किन काट कर निकाली थी. वो मनीष के साथ ट्रेन से वडोदरा आया. वे अंगूठे की स्किन एक पॉलीथीन बैग में लेकर आए थे.