Ghaziabad School Holiday: 17 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद, कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद DM ने लिया फैसला; जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
यूपी के गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिला अधिकारी ने शहर की कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 17 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
Ghaziabad School Holiday: यूपी के गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिला अधिकारी ने शहर की कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 17 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. सभी स्कूल 24 जुलाई को फिर से खुलेंगे. हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों की बड़ी संख्या में आवाजाही को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. प्रशासन ने सीमापुरी बॉर्डर, मेरठ रोड और अन्य मुख्य रास्तों को एकतरफा ट्रैफिक रूट में बदल दिया है. खास बात यह है कि जीटी रोड के दिल्ली की ओर जाने वाले लेन पर अब दोनों तरफ से वाहन चलेंगे. सोमवार को मंदिरों में भीड़ बढ़ने की संभावना के चलते जल्द ही विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की जाएगी.
लोगों से अपील की गई है कि इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढें: UP: 23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज सब बंद, कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ प्रशासन का फैसला; DM ने जारी किया आदेश