Heavy Rainfall In Mumbai : मुंबई शहर समेत आसपास की जगहों पर भी रविवार शाम से ही जोरदार बारिश हो रही है. जिसके कारण मुंबई की लाइफलाइन लोकल भी कई जगहों पर बंद है. सुबह से ही तेज बारिश के कारण स्कूल जानेवाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
आप देख सकते है की किंग्स सर्कल में सड़क पर पानी भर गया है और बीएमसी के कर्मचारी लोगों की मदद कर रहे है. ये भी पढ़े :Mumbai Rains: मुंबई उपनगरीय और हार्बर लाइन में भारी बारिश के कारण हुआ जलभराव, रेल यातायात में देरी
देखें वीडियो :
#WATCH | Pedestrians and vehicles cross heavily waterlogged streets at King's Circle amid rains in Mumbai
A commuter says, "My car is stuck on the road. There is no point in blaming the government for the rains. The government is doing its job." pic.twitter.com/2v16Osb8NZ
— ANI (@ANI) July 8, 2024
इस दौरान बीच सड़क पर पानी में दो स्कूली बच्चे भी दिखाई दे रहे है. जिनकी मदद ट्रैफिक पुलिस ने की. बारिश के कारण पूरे शहर में स्कुल जानेवाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर में जगह -जगह पर जलभराव के कारण वाहनचालकों को भी काफी मुसीबत हो रही है.
लोकल कई जगहों पर बंद होने की वजह से हजारों लोग आज ऑफिस लेट पहुंचे, या फिर उन्हें बारिश की वजह से छुट्टी लेनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक़ मुंबई को 72 घंटो का अलर्ट दिया गया है. इस दौरान तेज बारिश होनेवाली है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है की अगर बहुत जरुरी हो , तभी घरों से बाहर निकले.