Agra Accident: आगरा जयपुर हाईवे पर घने कोहरे के कारण 6 वाहन आपस में टकराएं, 1 की मौत, कई घायल, पुलिस ने निकाला बाहर

उत्तर प्रदेश जबरदस्त ठंड की चपेट में है. ठंड के साथ ही घने कोहरे ने मुसीबतें बढ़ा दी है. जिसके कारण रोजाना कही न कही एक्सीडेंट की ख़बरें सामने आ रही है. ऐसा ही एक एक्सीडेंट आगरा के जयपुर हाईवे पर हुआ है.

(Photo Credits ANI)

आगरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश जबरदस्त ठंड की चपेट में है. ठंड के साथ ही घने कोहरे ने मुसीबतें बढ़ा दी है. जिसके कारण रोजाना कही न कही एक्सीडेंट की ख़बरें सामने आ रही है. ऐसा ही एक एक्सीडेंट आगरा के जयपुर हाईवे पर हुआ है. जहां पर करीब 6 वाहन आपस में टकरा गए. इस घटना में कई लोग घायल हुए तो वही बताया जा रहा है की इस एक्सीडेंट में एक की मौत हो गई है. अलग अलग जगहों पर ये घटनाएं हुई है.

पहली घटना दक्षिणी बाईपास फ्लाईओवर के पास हुई, जहां घने कोहरे के कारण एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए. इनमें एक ट्रक और एक यात्री बस शामिल थी. बस ट्रक में जा घुसी और पीछे से आती एक गाड़ी ने बस को ठोक दिया. इसके कुछ देर बाद दो और वाहन इसी जगह पर टकरा गए. इस तरह एक के बाद एक छह वाहन आपस में टकरा गए. इसके साथ किरावली के पास एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, रोकने की बजाएं कई दूर तक घसीटा, दोनों युवकों ने लटककर बचाई खुद की जान, वीडियो देखकर कांप उठें लोग

तीन वाहन आपस में टकराएं

शनिवार की सुबह जयपुर से आगरा की ओर आते ट्रक को मथुरा जाने के लिए दक्षिणी बाईपास पर चढ़ना था, लेकिन टर्निंग प्वाइंट पर संकेतक न होने और घना कोहरे के कारण ट्रक दक्षिणी बाईपास पर मुड़ने की बजाय थोड़ा आगे बढ़ गया. ट्रक के ड्राइवर को आगे बढ़ने का अहसास हुआ तो उसने गाड़ी में ब्रेक लगा दी.इसी दौरान पीछे से आ रही गुजरात की एक यात्री बस ट्रक से जा टकराई. इसके बाद एक और लोडर गाड़ी पीछे से गुजरात की यात्री बस में आ घुसी.तीन वाहनों के आपस में टकराने से घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. यात्री बस के आगे ट्रोला था, जबकि पीछे लोडर. बस में यात्री बुरी तरह फंस गए थे.

बस को काटकर घायलों को निकाला बाहर

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी तत्काल राहत का काम नहीं कर सकी, क्योंकि यात्री बस दोनों वाहनों के बीच फंसी हुई थी और आगे पीछे दोनों ओर से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने कटर मंगवाकर बस की बॉडी को कटवाया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए अधिकतर लोग बस के यात्री हैं. बस में पीछे से आकर टकराए वाहन की केबिन में बैठे दोनों लोग भी घायल हुए हैं. इन्हें भी बॉडी काटकर बाहर निकाला गया. दुर्घटना के चलते हाईवे पर जाम लग गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया जा रहा है.

 

Share Now

\