Mahatma Gandhi Jayanti 2019: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगे के रंग में रंगा गया दुबई का बुर्ज खलीफा
बुर्ज खलीफा बिल्डिंग (Photo Credtis ALL India Radio)

दुबई: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती पर पूरे देश में श्रद्धांजलि दी जा रही है.  बूढ़ा हो या जवान या फिर नेता हर को महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर उनके अहिंसा के मार्ग को याद कर रहा है. वहीं दुबई की विश्व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा  बिल्डिंग (Burj Khalifa) में भी श्रद्धांजलि दी गई है. महात्मा गांधी के जयंती पर इस बिल्डिंग में ना सिर्फ श्रद्धांजलि दी गई है बल्कि बुर्ज खलीफा बिल्डिंग को तिरंगे की रोशनी से जगमगाया गया. बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गगनचुंबी व विश्व की सबसे ऊंची इमारतों में से यह एक हैं.

दुबई की विश्व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा इमारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने को लेकर ऑल इंडिया रेडियो न्यूज (All India Radio News) की तरफ से एक ट्विट किया है. जिस ट्विट में एक वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत पूरी तरफ से तिरंगे में रंगा हुआ है. जिसमें महात्मा गांधी की तस्वीर नजर आ रही है. बीच- बीच में म्यूजिक बज रहा है. यह भी पढ़े: गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगे में रंगा गया दुबई का बुर्ज खलीफा

बता दें कि बुर्ज खलीफा बिल्डिगं को महात्मा गांधी के हर जयंती पर तिरंगे के रंग में सजाय जाता है. सजाने के बाद बापू को श्रद्धांजलि दी जाती है. कुछ इसी तरफ पिछले साल 2018 में भी इस बिल्डिंग को सजाया गया था. ज्ञात हो कि यह इमारत दुबई की विश्व प्रसिद्ध इमारत होने के साथ ही 829.8 मीटर ऊंची है. जो एक तरफ से दुबई के लिए सबसे बड़ी पहचान हैं.