Dry Run for COVID-19 Vaccine: वैक्सीनेशन से पहले बड़ी खबर, देश के सभी जिलों में 8 जनवरी को होगा कोविड वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन

देश में कोविड-19 का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. इसी नीच खबर है कि कोविड वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन 8 जनवरी को देश के सभी जिलों में होगा. इससे पहले भारत में 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में कुछ जगहों पर वैक्सीनेशन का पहला ड्राई रन हुआ था. लेकिन 8 जनवरी को देश के सभी राज्यों के सभी जिलों में ड्राई रन होने जा रहा है.

कोरोना का ड्राई रन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 6 जनवरी 2021. देश में कोविड-19 का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. इसी नीच खबर है कि कोविड वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन 8 जनवरी को देश के सभी जिलों में होगा. इससे पहले भारत में 2 जनवरी को देश के कुछ राज्यों में कुछ जगहों पर वैक्सीनेशन का पहला ड्राई रन हुआ था. लेकिन 8 जनवरी को देश के सभी राज्यों के सभी जिलों में ड्राई रन होने जा रहा है.

बता दें कि देश में कोविड वैक्सीन कार्यक्रम से पहले केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी राज्यों इए स्वास्थ मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है. यह बैठक कल दोपहर होने जा रही है. यह ड्राई रन ऐसे वक्त हो रहा है जब डीजीसीआई ने देश में दो कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को हरी झंडी दी है. यह भी पढ़ें-Dry Run for COVID-19 Vaccine: भारत में आज हो रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानिए तेलंगाना-दिल्ली से लेकर मुंबई तक कैसे है इंतजाम

ANI का ट्वीट-

वहीं इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने कहा है कि देश में 10 दिनों के भीतर कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा. केंद्र सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि पहले फेज में हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन कर्मियों ओ कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. क्रम के हिसाब से सभी को कोरोना का टीका लगने वाला है.

Share Now

\