
Mumbai Shocker: मुंबई के मीरा रोड इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मंगलवार रात काले रंग की एसयूवी में सवार तीन युवकों ने अपनी कार से सुरक्षा गार्डों को टक्कर मार दी. यह घटना उस समय हुई जब जेपी इंफ्रा बार्सिलोना हाउसिंग सोसाइटी के गार्डों ने उन्हें गेट पर रोका और उनका विवरण मांगा. इस पर आरोपी कशिश गुप्ता, अक्षित गुप्ता और एक अन्य व्यक्ति भड़क गए. फिलहाल, काशीगांव पुलिस स्टेशन में तीनों युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.
सिक्योरिटी गार्ड राजकेश्वर सिंह के अनुसार, उनके साथी राकेश पवार ने देखा कि संदिग्ध कार बिना जानकारी दिए अंदर जाने की कोशिश कर रही थी. जब गार्ड्स ने कार सवार युवकों से पूछताछ की तो काशिश गुप्ता गुस्से में आ गया और गार्ड्स को गालियां देने लगा.
मुंबई के मीरा रोड इलाके में शराबी युवकों की गुंदागर्दी
Mumbai: SUV driver rams over 4 people; incident caught on cam
NDTV's @AnujRayate reports pic.twitter.com/A6ios8Viyf
— NDTV (@ndtv) February 19, 2025
गार्ड्स पर चढ़ाई कार, फिर दिखाई पिस्तौल
सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो में साफ दिख रहा है कि काशिश गुप्ता ने गुस्से में अपनी एसयूवी को गार्ड्स पर कई बार चढ़ाने की कोशिश की, जिससे तीन गार्ड्स घायल हो गए. इसके बाद काशिश ने पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गया.
शराब के नशे में थे आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी नशे में थे और सोसाइटी में बिना अनुमति घुसने की कोशिश कर रहे थे. बताया जा रहा है कि काशिश गुप्ता इस सोसाइटी में किराए पर रहता है, लेकिन उसने सिक्योरिटी गार्ड्स को अपनी सही जानकारी नहीं दी.
इस घटना के बाद सोसाइटी के अन्य निवासियों में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.