Mumbai Bus Accident: चलती बस में शराबी ने पकड़ी स्टीयरिंग, हादसे की चपेट में आने से 9 पैदल यात्री घायल (Watch Video)

महाराष्ट्र के मुंबई में रविवार शाम को कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने ‘बेस्ट’ बस चालक से झगड़े के दौरान वाहन की ‘स्टीयरिंग’ पकड़ ली. इसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और नौ पैदल यात्री उसकी चपेट में आ गए.

Road Accident (img: File photo)

Mumbai Bus Accident: महाराष्ट्र के मुंबई में रविवार शाम को कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने ‘बेस्ट’ बस चालक से झगड़े के दौरान वाहन की ‘स्टीयरिंग’ पकड़ ली. इसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और नौ पैदल यात्री उसकी चपेट में आ गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक इस घटना में घायल नौ पैदल यात्रियों में तीन की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि नशे में धुत यात्री की हरकत के कारण बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे शहर के लालबाग क्षेत्र में पैदल यात्री, कार और दोपहिया वाहन उसकी चपेट में आ गए.

बृह्न्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) उपक्रम, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की परिवहन इकाई है. कालाचौकी पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, रूट 66 (दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पियर से) पर एक इलेक्ट्रिक बस सायन में रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी, तभी यह घटना घटी.

ये भी पढें: VIDEO: युवक के पास ड्रग्स रखकर गिरफ्तार करने की साजिश, मुंबई पुलिस के चार अधिकारी सस्पेंड; घटना का वीडियो वायरल

शराब के नशे में युवक ने सरकारी बस की पकड़ी स्टीयरिंग

हादसे की चपेट में आने से 9 पैदल यात्री घायल

शराब के नशे में धुत एक यात्री का बस चालक से झगड़ा हो गया. जब बस लालबाग में स्थित गणेश टॉकीज के पास पहुंची तो उसने अचानक स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया. उन्होंने बताया कि बस ने दो मोटरसाइकिल और एक कार को तथा कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे नौ लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. सभी घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नशे में धुत यात्री को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\