मिजोरम में 100 करोड़ रुपये की नशीली गोलियां जब्त, असम के दो लोग गिरफ्तार: पुलिस

मिजोरम में आइजोल के निकट पुलिस ने 100 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली गोलियां (मेथ की गोलियां) जब्त कर असम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

ड्रग्स/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

आइजोल, 27 अगस्त: मिजोरम (Mizoram) में आइजोल के निकट पुलिस ने 100 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली गोलियां (मेथ की गोलियां) जब्त कर असम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढे: Rajasthan: एंजियोप्लास्टी के बाद सीएम अशोक गहलोत की सेहत में सुधार, डॉक्टरों को मिला 90 फीसदी ब्लॉकेज

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि असम के करीमगंज जिले के निवासी मंटू कुमार देब (45) और सुभाष दास (33) दोनों को बृहस्पतिवार शाम आइजोल से लगभग 20 किलोमीटर दूर साइरंग जिले से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने कहा कि औचक जांच के दौरान उनके ट्रक को रोका गया, जिसमें से 50 किलोग्राम मेथ की गोलियां मिलीं. उन्होंने कहा कि स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

जोहेब पवनेश

Share Now

\