उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी, कई सालों का रिकॉर्ड टूटा, ठिठुरे लोग
राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कई इलाकों में तो पारा माइनस में आ गया है. जहां कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल है तो वहीं दूसरी ओर यातायात सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. जम्मू और कश्मीर में ठंड ने पिछले 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कई इलाकों में तो पारा माइनस में आ गया है. जहां कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल है तो वहीं दूसरी ओर यातायात सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. जम्मू और कश्मीर में ठंड ने पिछले 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दिल्ली में ठंड से राहत नहीं-
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी, बल्कि शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. राजधानी में गुरुवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. सुबह तापमान 3.4 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि शुक्रवार के बाद तापमान और गिरकर तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है.
पंजाब-हरियाणा में ठंड बढ़ी-
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में पिछले 48 घंटे में ठंड बढ़ गया है. पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. राज्य के कई इलाकों, खासकर राजमार्गो पर घना कोहरा छाया रहा. इसके अलावा कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़े- BJP सांसद की मांग- तिरपाल में रामलला को लगती है ठंड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घर
J-K में जलापूर्ति ठप-
श्रीनगर में बुधवार को लगभग तीन दशक की दिसंबर की सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंच गया. जिसके वजह से वहां के जलाशयों में पानी जम गया है और कई इलाकों में जलापूर्ति ठप हो गई है. इससे पहले सात दिसंबर, 1990 को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था.
ठंड से ठिठुरे मुंबईकर-
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से ठंड बहुत बढ़ गई है. दरअसल जम्मू-कश्मीर की तरफ से चलने वाली सर्द हवाओं के चलते मुंबई का पारा भी नीचे घिसक गया है. बुधवार की रात मुंबई का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर पिछले तीन सालों के निचले स्तर 12.3 डिग्री पपहुंच गया. बता दें कि मुंबई की सबसे सर्द रात 7.4 डिग्री सेल्सियस 22 जनवरी, 1962 को दर्ज की गई थी.