देश के दूसरे कोरोना मुक्त राज्य मणिपुर के थौबल का वीडियो आया सामने, देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दिखी सड़कों पर भारी भीड़, आप भी देखें
मणिपुर के थौबल का ड्रोन से लिया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लॉकडाउन लागू होने के बावजूद यहां लोग सड़कों पर घूमते हुए दिख रहे हैं. यहां सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. भले ही यह राज्य कोरोना मुक्त हो गया हो, लेकिन यहां भी लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. वहीं थौबल में लोग सब्जियों और फलों की खरीददारी करते दिखे.
Coronavirus: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) का दूसरा चरण चल रहा है, जिसका समापन 3 मई को होने वाला है. लॉकडाउन के बावजूद देश के विभिन्न राज्यों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की लगातार पुष्टि हो रही है, लेकिन इस बीच राहत की खबर यह भी है कि गोवा के बाद मणिपुर (Manipur) भी कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुका है. बता दें कि मणिपुर कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने वाला देश का दूसरा राज्य है. अब कोरोना मुक्त राज्य मणिपुर के थौबल (Thoubal) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है.
मणिपुर के थौबल का ड्रोन से लिया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लॉकडाउन लागू होने के बावजूद यहां लोग सड़कों पर घूमते हुए दिख रहे हैं. यहां सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. भले ही यह राज्य कोरोना मुक्त हो गया हो, लेकिन यहां भी लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा.
देखें वीडियो-
इस वीडियो के अलावा कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच थौबल की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें लॉकडाउन के बीच लोग फल और सब्जियों की खरीददारी करते दिख रहे हैं. तस्वीरों देखा जा सकता है कि लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर खरीददारी करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना का कोहराम: भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 27,892 हुई, संक्रमण के चलते अब तक 872 लोगों ने गंवाई जान
देखें तस्वीर-
गौरतलब है कि मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए थे, लेकिन इलाज के बाद दोनों मरीज स्वस्थ हो गए. मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने 20 अप्रैल को खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर बताया था कि राज्य नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गया है. उन्होंने बताया था कि मणिपुर कोविड-19 से आजाद हो गया है. इस वायरस से संक्रमित दोनों मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. हालांकि कोरोना फ्री होने के बावजूद मणिपुर में लॉकडाउन जारी है.