Shocking Video: ग्रेटर नोएडा में ड्राइवर ने कुत्ते को ई-रिक्शा के पीछे बांधकर कई KM तक घसीटा, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार
(Photo Credits @bstvlive)

Shocking Video: नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. डाढ़ा गांव के एक ऑटो चालक ने बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए एक बेजुबान कुत्ते को अपने ई-रिक्शा के पीछे रस्सी से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा. इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनता में आक्रोश फैल गया. कासना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार

वायरल वीडियो के आधार पर कासना थाना पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी नितिन को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि नितिन ने इस क्रूरता के पीछे क्या मंशा थी. यह भी पढ़े: Animal Cruelty: ग्रेटर नॉएडा में अपने बच्चे पर भौंकने पर शख्स ने जर्मन शेफर्ड कुत्ते को डंडे से पीटा, फिर कार से बांधकर घसीटा (देखें तस्वीर और वीडियो)

ग्रेटर नोएडा में ड्राइवर ने पार की क्रूरता की सारी हदें

कुत्ते की हालत

गनीमत रही कि इस घटना में कुत्ते की जान बच गई, हालांकि उसे गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय पशु कल्याण संगठनों ने कुत्ते के इलाज और देखभाल की जिम्मेदारी उठाई है.

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस घटना के खिलाफ लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. यूजर्स ने इस कृत्य को "बर्बर" और "शर्मनाक" बताते हुए नितिन के लिए कड़ी सजा की मांग की है.डाढ़ा गांव के स्थानीय निवासियों ने भी इस हरकत की निंदा की है और इसे अपने समुदाय के लिए अपमानजनक बताया है.