मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जाने माने सरकारी अस्पताल नायर (Nair Hospital) में कथित रूप से सीनियर डॉक्टरों के उत्पीड़न से तंग आकर मेडिकल छात्रा डॉक्टर पायल तडवी (Payal Tadvi) सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है. पीजी की मेडिकल छात्रा पायल तडवी के पति ने सरकार से मामले में हस्तछेप करने की गुहार लगाई है साथ ही अपनी पत्नी की हत्या किए जाने की आशंका भी जताई है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिन तीन महिला डॉक्टरों पर पायल तडवी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है वह सभी फरार है. पीड़िता के पति डॉ सलमान तडवी ने मंगलवार को कहा “हम चाहते हैं कि सरकार हस्तक्षेप करे, क्योकि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यह संभव है कि पायल की हत्या 3 महिला डॉक्टरों ने की हो.”
इससे पहले कई छात्र संगठनों ने मुंबई के अस्पताल में कथित रूप से जातिवादी दुर्व्यवहार की शिकार मेडिकल छात्रा की आत्महत्या के मामले में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. पायल तडवी के पति सलमान तडवी मुंबई के कूपर अस्पताल में असिस्टेंट मेडिकल प्रोफेसर हैं. दोनों की शादी 2016 में हुई थी.
Dr Salman, Payal Tadvi's (who committed suicide on May 22 after facing harassment at the hands of 3 senior doctors) husband: We want govt to intervene, police is not taking any action. It is possible Payal was murdered by the 3 women doctors. #Mumbai pic.twitter.com/oYPt3ki8Cl
— ANI (@ANI) May 28, 2019
गौरतलब हो कि डॉ. पायल तडवी ने कथित उत्पीड़न के बाद अपनी जिंदगी को समाप्त करने का फैसला किया और 22 मार्च को खुद को फांसी से लटका लिया. एक अधिकारी के मुताबिक शुरुआती जांच के आधार पर, अगरीपाड़ा पुलिस स्टेशन ने रविवार को आत्महत्या के लिए उकसाने, रैंगिंग करने समेत कई मामलों में कम से कम तीन महिला डॉक्टरों डॉ. हेमा आहूजा, डॉ. भक्ति मेहरे और डॉ. अंकिता खंडेलवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी को प्राथमिकी जांच के आधार पर सस्पेंड कर दिया गया है.
जलगांव के मुस्लिम जनजातीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली डॉ तडवी ऑब्स्टेट्रिक्स और गायनाकॉलोजी की दूसरी वर्ष की पीजी की छात्रा थीं और गढ़चिरौली के जनजातीय इलाकों में सेवा दे चुकी थीं. वह और उनके परिवार ने इससे पहले तीन वरिष्ठ महिला डॉक्टरों के खिलाफ अस्पताल प्रशासन से रैंगिग, जनजातीय होने को लेकर तंज कसने, ऑपरेशन थियेटर में घुसने नहीं देने, सोशल मीडिया पर अपमानजनक संदेश भेजने को लेकर शिकायत भी की थी.













QuickLY