Modi's Energy, Vision Inspires Us: अद्भभुत व्यक्ति हैं पीएम मोदी, उनमें गजब की है उर्जा, DP World के CEO ने की तारीफ, भारत में निवेश का किया ऐलान
दुबई की बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम भी हिस्सा लेंगे. सुल्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट: संयुक्त अरब अमीरात (UAE)के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज अहमदाबाद पहुंचे. यहां वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में शामिल होंगे. इस समिट में दुबई की बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम (Sultan Ahmed Bin Sulayem) भी हिस्सा लेंगे.
सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "यह एक शानदार मुलाकात थी. यह व्यक्ति अद्भुत है. उनकी ऊर्जा, उनका दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता है. हमने भारत में अपने निवेश और इसके विस्तार पर चर्चा की. हम औद्योगिक भूमि का अधिग्रहण कर रहे हैं, हम भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विनिर्माण में निवेश करेंगे..."
निवेश के बारे में उन्होंने कहा, "...हम भारत के प्रति बहुत प्रतिबद्ध हैं. हमने लगभग 2.5 अरब डॉलर का निवेश किया है और हम इन परियोजनाओं में अगले 3 वर्षों में और अधिक निवेश करने जा रहे हैं. हमारा भारत में एक लंबा इतिहास है. हम अब भारत में लगभग 20 वर्षों से हैं. इसलिए, हमारा संचालन और बाजार का ज्ञान हमें साहस और विश्वास देता है और पीएम मोदी की नीतियां... हमें प्रेरित कर रही हैं और हमें भारत में और भी अधिक करने की अनुमति दे रही हैं."
उन्होंने यह भी कहा, "भारत और UAE के बीच अद्भुत संबंध हैं. CEPA समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद, आज कई परियोजनाएं भारत जा रही हैं...पीएम मोदी और UAE के बीच संबंध बहुत मजबूत हैं...फरवरी में, हम मंदिर खोलने जा रहे हैं जो वास्तव में दोनों देशों के बीच भाईचारे का प्रतीक है..."