दिल्ली पुलिस का ये ऐप करें डाउनलोड और जीते बड़ा इनाम
'ट्रैफिक सेंटीनल' दिल्ली पुलिस का ऑफिशियल ऐप है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर अपने इस ऐप की जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है, 'ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की शिकायत करें और बढ़िया इनाम पाएं. डाउनलोड करें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक सेंटीनल ऐप.'
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या का सामना जनता को करना पड़ता है. कई बार घटों जाम के चलते लोगों को खासी दिक्कत होती है. वही दूसरी तरफ जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए दिल्ली पुलिस एक अच्छी खबर लेकर आई है. बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के इस कदम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही, साथ ही नियम तोड़ने वालों की शिकायत करने वालों को इनाम भी मिलेगा.
जानकारी के अनुसार अगर कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, तो इसकी शिकायत करने के लिए आपको थाने नहीं जाना पडेगा. अक्सर देखा जाता है पुलिस थाने का नाम सुनकर लोग शिकायत दर्ज करने नहीं जाते है. इसलिए अब आप 'ट्रैफिक सेंटीनल' (Traffic Sentinel App) पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.
'ट्रैफिक सेंटीनल' (Traffic Sentinel App) दिल्ली पुलिस का ऑफिशियल ऐप है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर अपने इस ऐप की जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की शिकायत करें और बढ़िया इनाम पाएं. डाउनलोड करें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक सेंटीनल ऐप.
सबसे अहम बात यह कि ट्रैफिक सेंटीनल (Traffic Sentinel App) तीन दिसंबर, 2015 को लॉन्च हुई ट्रैफिक सेंटीनल स्कीम (TMS) का अपग्रैडेशन है.
गौरतलब है कि टीएमएस (TMS) को दिल्ली में ट्रैफिक की बेहतर व्यवस्था में जनता का योगदान बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति तस्वीरें या वीडियो के जरिए ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की शिकायत दर्ज करा सकता है. साथ ही मामले की जानकारी देने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर इनाम भी दिया जाएगा.