Namaste Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए भारत तैयार, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी करेंगे अगुवाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए भारत तैयार (Photo Credits: IANS)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने पहले भारत दौरे पर आज (सोमवार) को अहमदाबाद पहुंचेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनेर भी होंगे. जेरेड अमेरिकी राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार भी हैं. डोनाल्ड दौरे को लेकर अहमदाबाद से लेकर आगरा और दिल्ली तक सुरक्षा बेहद चाकचौबंद है. भारत में राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत के लिए काफी तैयारियां की गई हैं. सुबह 11.40 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. दोनों नेता आज अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' (Namaste Trump) कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप एक साथ विशाल रोड शो करेंगे और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मोटेरा' (Motera Stadium) का उद्घाटन करेंगे. मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों के 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में मौजूद रहने की उम्मीद है. मोटेरा स्टोडियम में ट्रंप के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 25 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इस दौरान अमेरिकी खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- Donald Trump India Visit: डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया का किया जाएगा पारंपरिक स्वागत.

राष्ट्रपति ट्रंप देखेंगे भारत की सांस्कृतिक झलक 

मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी लगभग एक लाख लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप अहमदाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के साबरमती आश्रम जाएंगे. अहमदाबाद में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के रोड शो में 28 मंचों से 28 राज्यों की झांकियां भी दिखाई जाएंगी. डोनाल्ड ट्रंप गांधी आश्रम में बापू का चरखा भी चलाएंगे और पीएम मोदी के साथ कुछ देर आश्रम में बैठेंगे.

अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे. आगरा में राष्ट्रपति ट्रंप के सवागत के लिए तैयारियां जोरों पर है. सड़कों पर सुरक्षा के इंतजाम चाकचौबंद हैं. यमुना की सफाई पर भी प्रशासन ने गंगनहर से पानी छोड़ा है.

उत्साहित है राष्ट्रपति ट्रंप 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इस भारत दौरे के लिए काफी उत्साहित हैं. वे पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत यात्रा के बारे में बात कर रहे हैं. ट्विटर पर उन्होंने अपने बाहुबली अवतार वाला वीडियो भी शेयर किया. डोनाल्ड ट्रंप ने पहले दावा किया था कि कार्यक्रम में 50 लाख पहुंचेंगे और बाद में उन्होंने दावा किया कि यहां 1 करोड़ लोग आएंगे. भारत के लिए रवाना होने से पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा.