महिला जज को एडवोकेट पति ने की जान से मारने की कोशिश, पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Flickr)

जज को बहुत ही पावरफुल व्यक्ति माना जाता है. उनके फैसले का उल्लंघन कोई भी नहीं कर सकता है और अगर कोई करता भी है तो इसके लिए सजा का प्रावधान है. लेकिन आपने महिला जज के साथ उसके ससुराल वालों और पति के घरेलू हिंसा का मामला बहुत कम ही सुना होगा. हाउस वाइफ के साथ घरेलू हिंसा के मामले अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. अब जज महिला के साथ भी घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. एक महिला सिविल जज ने अपने एडवोकेट पति पर गाली गलौज और जान से मारने का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार उसका पति उससे मारपीट करता था और उसके वेतन का हिसाब मांगता था. उसे लगता है है की वो अपनी सारी सैलरी अपने मायके वालों को देती है. इसलिए उसका पति उसके मायके वालों को भी गाली देता था.

महिला जज ने पुलिस में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला ने पुलिस को बताया कि तीन मई को उन्होंने अपने पति मोहित मलिक को अपने भतीजे के जन्मदिन समारोह में जाने के लिए कहा. इस पर वह नाराज हो गया और उसे गालियां देकर पीटने लगा. पति ने उन्हें गर्दन से पकड़ लिया और जोरदार थप्पड़ मारा. उसने उनके सिर पर कई वार किए.

यह भी पढ़ें: शादी के 8 साल भी संतान न होने पर पति ने खिलाया पत्नी को जहर, खुद खाई नशे की गोलियां

महिला जज ने बताया कि उसके पति जे उसे जान से मारने के इरादे तकिये से उसका मुंह दबाया जिसकी वजह से उसके नाक से खून निकलने लगा और वो बेहोश हो गई. महिला जज की शिकायत पर आरोपी पति पर हत्या की कोशिश, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.