नई दिल्ली: देश में 2 महीने बाद घरेलू उड़ानें (Domestic Flights) सोमवार से शुरू हो गईं हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बताया कि सोमवार को 532 फ्लाइट्स से 39,231 यात्रियों ने उड़ान भरी. उन्होंने कहा कि भारतीय आकाश में रोमांच की वापसी हुई है. आंध्र प्रदेश में मंगलवार से और पश्चिम बंगाल में 28 मई से उड़ानें शुरू होगीं. इसके बाद उड़ानों और यात्रियों की संख्या में और इजाफा होगा.
इससे पहले हरदीप पुरी ने भारत के नक्शे को दिखाते हुए एक ट्वीट किया था. तस्वीरों में दिखाया गया था कि आज कैसे हवा में प्लेन उड़ रहे हैं. इस बीच कई राज्यों की पाबंदियों के कारण करीब 630 उड़ानों को रद्द करना पड़ा. इनमें से दिल्ली एयरपोर्ट से 80 से अधिक उड़ानों को रद्द किया गया. यह भी पढ़ें- दिल्ली से अकेले फ्लाइट में सफर करके बेंगलुरु पहुंचा 5 साल का बच्चा, लॉकडाउन के चलते 3 महीने बाद हुई मां से मुलाकात, देखें तस्वीरें.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट-
From no domestic passenger flights yesterday to 532 flights &
39,231 passengers today, action has returned to Indian skies.
With Andhra Pradesh set to resume operations from tomorrow & West Bengal from 28 May, these numbers are all set to increase further.@MoCA_GoI @PIB_India
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 25, 2020
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने घरेलू उड़ान के यात्रियों के लिए नया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी किया. इसके तहत सभी यात्रियों पर ठप्पा लगाया जाएगा. उन्हें 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा. उन यात्रियों को छूट रहेगी जो थोड़े समय के लिए मुंबई आ रहे हैं. उन्हें अपनी यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी को साझा करना होगी.
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर पुणे के लिए सबसे पहली फ्लाइट रवाना हुई और यह 7:30 बजे पुणे पहुंच गई. बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के चलते देशभर में यात्रियों के लिए 25 मार्च से हवाई सेवाएं बंद थी. लॉकडाउन के चौथे चरण में रियायतों के बाद सोमवार को घरेलू उड़ान सेवाएं बहाल की गई.