VIDEO: भोपाल में स्कूटी सवार के पीछे दौड़े कुत्ते, शख्स ने जान बचाने के लिए मारें पत्थर, गुस्साएं डॉग के मालिकों ने जमकर पीटा

भोपाल में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. रोजाना लोगों को काटने की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसी ही घटना में स्कूटी सवार के साथ मारपीट हो गई.

Credit-(X ,@salaamtvnews)

भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. रोजाना लोगों को काटने की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसी ही घटना भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल इलाके से सामने आई है. जहांपर एक स्कूटी सवार के साथ मारपीट हो गई. दरअसल एक शख्स स्कूटी से अपने बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था.

इस दौरान सड़क पर उनकी गाड़ी के पीछे काफी कुत्ते दौड़ पड़े. जिसके कारण शख्स ने गाड़ी रोककर  कुत्तों को खुद को बचाने के लिए और उनको भगाने के लिए पत्थर मारें. जिसके कारण एक गुस्साएं कपल जो की डॉग ओनर थे, इन दोनों ने शख्स के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े:खौफनाक VIDEO: गोरखपुर में आवारा कुत्ते का कहर, 1 घंटे में 17 लोगों को काटकर किया घायल

भोपाल में शख्स पर कुत्तों का हमला 

वीडियो में देखा जा सकता है की कुत्ते दौड़ने पर शख्स गाड़ी को रोक देता है और कुत्तों को पत्थर मारकर भगाने लगता है, लेकिन इसी दौरान वहां पर एक डॉग ओनर आते है और इस शख्स के साथ मारपीट करते है. वीडियो में देखा जा सकता है की महिला शख्स पर बेल्ट से हमला करती है. इस दौरान कुत्ते भी शख्स पर हमला कर रहे होते है. जब इन तीनों की लोगों ने आवाज सुनी तो लोग बाहर आ गए. इसके बाद ये कपल मौके से अपने कुत्ते को लेकर निकल गए.

 

Share Now

\