VIDEO: 'कुत्ते ने बिल्ली को काटा, बिल्ली ने बाप-बेटे को', रेबीज इंफेक्शन से तीनों की मौत

जब बिल्ली ने पिता-पुत्र को काटा तो उन्होंने इसे हल्के में लिया और रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया. इसके कुछ दिन उनकी मौत हो गई. मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर का है.

(Photo : X)

यूपी: कानपुर देहात में पालतू बिल्ली के काटने से हफ्ते भर के अंदर पिता-पुत्र की मौत हो गई. बिल्ली को कुछ दिन पहले एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था, जिसके चलते उसके शरीर में इंफेक्शन फैल गया था. जब बिल्ली ने पिता-पुत्र को काटा तो उन्होंने इसे हल्के में लिया और रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया. इसके कुछ दिन उनकी मौत हो गई. मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर का है.

इम्तियाजुद्दीन ने घर में एक बिल्ली पाल रखी थी. इस बिल्ली को सितंबर में आवारा कुत्ते ने काट लिया था. इसी बीच अक्टूबर में बिल्ली ने इम्तियाजुद्दीन की पत्नी को पंजा मार कर घायल कर दिया. हालांकि, वो बहुत ज्यादा जख्मी नहीं हुई थी. फिर अक्टूबर में बिल्ली ने उनके बेटे अजीम को काट लिया. इसी के दो घंटे बाद इम्तियाजउद्दीन को भी बिल्ली ने काट लिया. ये भी पढ़ें- Mysterious White Lung Syndrome: अमेरिका समेत दुनियाभर में फैल रहा रहस्यमय व्हाइट लंग सिंड्रोम, बच्चों से भरे हुए हैं अस्पताल

नवंबर के पहले हफ्ते में बिल्ली की मौत हो गई. इसके बाद 20 नवंबर को अजीम की हालत बिगड़ने लगी. परिवार के लोग उसे प्राइवेट डॉक्टर के यहां ले गए. लेकिन उसकी हालत सुधरने के बजाय और गंभीर हो गई. यही हाल इम्तियाजुद्दीन का भी हुआ. 29 नवंबर को इम्तियाजुद्दीन की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें पीजीआई में भर्ती किया गया. गुरुवार इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. इम्तियाजुद्दीन के पड़ोसियों का कहना है कि पिता-पुत्र में रेबीज के लक्षण साफ-साफ दिखाई दे रहे थे. उसी के चलते उनकी जान गई है.

पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिता और बेटे के जो लक्षण बताए गए हैं वह रेबीज के ही थे. रेबीज का संक्रमण खतरनाक होता है. अगर कोई भी व्यक्ति अपने घर में पालतू जानवर- कुत्ता या बिल्ली पालता है, तो उसे रेबीज का इंजेक्शन लगवा लेना चाहिए, जिससे घरवालों और बच्चों को कोई दिक्कत ना हो.

 

Share Now

\