Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना में रिजेक्ट हुए डॉक्यूमेंट की होगी जांच, झूठी जानकारी देनेवाली महिलाओं पर हो सकती है कार्रवाई?

लाडकी बहनों को 6 महीने में अब तक कुल 17 हजार करोड़ रूपए देने की जानकारी सुचना के अधिकार से सामने आई है. हर महीने इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के अकाउंट में 1500 रूपए डाले जाते है.

(Photo Credits: File Image)

Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहनों को 6 महीने में अब तक कुल 17 हजार करोड़ रूपए देने की जानकारी सुचना के अधिकार से सामने आई है. हर महीने इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के अकाउंट में 1500 रूपए डाले जाते है. महायुती की सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले घोषणा की थी की उनकी सरकार आने पर 1,500 की जगह 2,100 रूपए दिए जाएंगे.

'साम टीवी ' की रिपोर्ट के मुताबिक़  इस योजना के तहत अब तक कुल 2 करोड़ से भी ज्यादा महिलाओं ने इस योजना का लाभ लिया है. लेकिन इनमें से 30 से 35 लाख महिलाओं के आवेदन कैंसिल हो गए है. अब बताया जा रहा है की इन महिलाओं के आवेदन की जांच की जाएगी और झूठी जानकारी देकर लाभ लेनेवाली महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. ये भी पढ़े:Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना की 6वीं क़िस्त कब आएगी, क्या इस बार से ही मिलेंगे 2100 रुपये? यहां जानें सब कुछ

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत लंबित आवेदनों की जांच शुरू कर दी गई है. महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने जानकारी दी है कि पुणे जिले में 20 लाख 84 हजार आवेदकों को लाडली बहना योजना का लाभ मिला है.यदि लाभार्थी महिला सरकार की किसी अन्य वित्तीय योजना से लाभान्वित हो रही है, तो उसे इस योजना का लाभ भी नहीं मिलेगा.

जिन महिलाओं के घर में चार पहिया वाहन है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि, ट्रैक्टरों को चार पहिया वाहनों से बाहर रखा गया है.जिन महिलाओं के घरों में सभी मिलाकर पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें भी लाडकी बहिन योजना का लाभ नहीं मिलेगा. आयकर देने वाली महिलाओं या उनके परिवार के सदस्यों को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

 

Share Now

\