DMK First Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए डीएमके ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, थूथुकुडी से कनिमोझी को फिर मिला मौका, यहां देखें पूरी लिस्ट
Kanimozhi - ANI

DMK First Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए DMK ने  अपने 21 उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी कर दी है. इनमें ईस्ट चेन्नई से कलानिधि वीरास्वामी, साऊथ चेन्नई से थमिझाची थंगापांडियन, सेंट्रल चेन्नई से दयानिधि मारन, श्रीपेरुम्बुदूर से टीआर बालू, तिरुवनमलाई से अन्नादुरई, नीलगिरी से ए राजा और थूथुकुडी कनिमोझी को प्रत्याशी बनाया गया है. यह भी पढ़े: Kamal Haasan Not Contest LS Elections: कमल हासन नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, DMK से गठबंधन करने पर राज्यसभा भेजेगी!

वहीं इससे पहले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, डीएमके सांसद कनिमोझी और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में डीएमके ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. जिस घोषणा पत्र में आगमी लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर प्रदेश की जनता के लिए कई लोग लुभावने वादें किए गए हैं.

 

Tweet:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चुनावी मेनिफेस्टो जारी करते हुए इस खास मौके पर कहा कि डीएमके चुनाव से पहले जो अपने घोषणापत्र में कहती है, हम उसे ही करते हैं, हमारे नेताओं ने हमें यही सिखाया है. कनिमोझी ने कहा, हम पूरे राज्य में गए और विभिन्न लोगों की बातें सुनीं. यह न केवल डीएमके की घोषणापत्र है बल्कि लोगों का घोषणापत्र है.